क्या आप Google Adsense account approval trick 2018 के बारे में जानना चाहते है, तो आप सही जगह पे आये है। मैंने पिछले post में आपको बता दिया था के AdSense kya hai और यह काम कैसे करता है?
ये एक CPC (Cost-per-click) और CPM (Cost-per-thousand-impressions) based advertise network है। नए blogger का एक सपना होता है कि जल्द से जल्द उनका Adsense account approved हो जाये और वो पैसे कामना शुरू कर दे।
Adsense को बाकि advertise program से बेहतर माना जाता है, क्योंकि ये बाकि सब से अच्छा pay करती है।
बहुत सारे blogger इसी चाह में अपना blogging career शुरू करते है कि उनका Adsense में Account Approved हो जायेगा तो उनसे वो अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे । लेकिन ये जितना आसान देखने में लगता है उतना ही मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं 😊।
अगर आपका Google Adsence Account Approve नहीं हो रहा है तो आप जरूर कुछ न कुछ Rules को Follow नहीं कर रहे हैं। Google Adsense Account Approval Trick जानने के बाद आपको भी ये आसान लगने लगेगा और आपका भी गूगल एडसेन्स अकाउंट अप्रूव हो जायेगा।
मैंने एडसेन्स अप्रूवल के लिए अप्लाई करने से पहले बहुत सी आर्टिकल पढ़ी और वीडियो भी देखे। जहाँ पर मिला जुला के एक ही बात बताया गया और मैंने इन सभी चीज़ों का ध्यान रखा और एडसेन्स अप्रूवल के लिए अप्लाई किया।
मैंने जब एडसेन्स के लिए आवेदन दिया तो मेरे वेबसाइट पर मात्र 15 आर्टिकल थे और ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक भी नहीं थी लेकिन, मेरे वेबसाइट पर मेरा एक पोस्ट वायरल हो गया और उसपर प्रतिदिन 400-500 page views हो जाता था। और मैंने अप्लाई कर दिया और मात्र दस दिनों में एप्रूव्ड हो गया।
तो चलिए आज मैं आप लोगो को वो ट्रिक बताऊंगा जिसकी मदद से मैंने आपने अकाउंट एप्रूव्ड करवाया।
तो चलिए आज मैं आप लोगो को वो ट्रिक बताऊंगा जिसकी मदद से मैंने आपने अकाउंट एप्रूव्ड करवाया।
Google Adsense Account Approval Trick (2018)
Google AdSense Kya hai
Adsense Account सबके यूज की नहीं है। अगर आपका कोई YouTube Chanel, Blog या Website है तो आप AdSense के लिए Apply कर सकते है।
आप निचे दिए गए tricks को follow कर सकते है
यहाँ से जानिए Blog / Website kaise banaye?
आप निचे दिए गए tricks को follow कर सकते है
Top Level Domain (TLD) & Email
हमेसा एक Top Level Domain ही खरीदें। मैंने पहले ही बता रखा है के domain kaise kharide और एक best domain name selection कैसे करें.
अगर आप free का domain या sub-domain यूज कर रहें है तो आपका Adsense approve होने की संभावना बहुत कम है। Adsense के लिए आप अपनी blog का email address भी यूज कर सकते है।
जैसे admin@hindime.net इससे Google आपको आपकी blog या website का ओनर मानता है और आपकी approval का chance बढ़ जाता है.
जरुर पढ़ें: Blog केलिए best domain name selecting कैसे करें.
अगर आप free का domain या sub-domain यूज कर रहें है तो आपका Adsense approve होने की संभावना बहुत कम है। Adsense के लिए आप अपनी blog का email address भी यूज कर सकते है।
जैसे admin@hindime.net इससे Google आपको आपकी blog या website का ओनर मानता है और आपकी approval का chance बढ़ जाता है.
जरुर पढ़ें: Blog केलिए best domain name selecting कैसे करें.
Write High-Quality Contents
Content is the King of Your Blog – Content राजा होता है आपके ब्लॉग का। Content मतलब आप जो article या post लिखते हो उसे ही कंटेंट कहते है।
अगर आपका content नया है, दुसरो से अलग है और कहीं से copy नहीं किया गया है तो उसे Quality Content कहते है।
High-quality content क्या होता है?
अगर आपका content नया है, दुसरो से अलग है और कहीं से copy नहीं किया गया है तो उसे Quality Content कहते है।
जो नए blogger होते है, वो सोचते है कि हम दूसरे के वेबसाइट से copy-paste करके अपना नया content बना लेंगे। Google इतना भी बेवकूफ नहीं है कि नए-नए ब्लॉगर समझ रहे हो ।
Google में Index हुए हर page को वो check करता है, तो आप उसे बेवकूफ नहीं बना सकते है। अगर आपका ये मानना है कि आप दूसरे के वेबसाइट से copy-paste करके Adsense account approved करवा लेंगे, तो दोस्तों ऐसा मेरे ख्याल से संभव नहीं है।
Google में Index हुए हर page को वो check करता है, तो आप उसे बेवकूफ नहीं बना सकते है। अगर आपका ये मानना है कि आप दूसरे के वेबसाइट से copy-paste करके Adsense account approved करवा लेंगे, तो दोस्तों ऐसा मेरे ख्याल से संभव नहीं है।
आपका हर आर्टिकल कम से कम 500 words की होनी चाहिए और 100% original भी। आप अगर 500 शब्दों से ज्यादा की आर्टिकल लिख सकते है तो ये और भी अच्छा होगा।
इससे आपकी approval के chances 90% बढ़ जाता है। आप अपनी article को जितनी describe करके लिखेंगे आपकी blog के लिए उतना अच्छा होगा।
इससे आपकी approval के chances 90% बढ़ जाता है। आप अपनी article को जितनी describe करके लिखेंगे आपकी blog के लिए उतना अच्छा होगा।
Blog Domain Age
Google के guideline के हिसाब से वोह कुछ Asian country में Adsense को ले कर कुछ restriction किया हुआ है।
इसके हिसाब आप 6 महीने से पहले Adsense के लिए apply नहिं कर सकते. अगर आप apply करेंगे तो आपकी application reject होने का बहुत चांस होता है।
जैसा की मैंने आपलोगों को पहले ही बताया है कि मैंने मात्र 10 दिन पुराने ब्लॉगर वेबसाइट में Google Adsense अप्रूवल पाया था। पर उस blog में मेरे सारे content high quality के थे और सारे contents बहुत अच्छे और एकदम नया था।
तो आप भी कोशिश कर सकते है और क्या पता आपका approve भी हो जाये।
इसके हिसाब आप 6 महीने से पहले Adsense के लिए apply नहिं कर सकते. अगर आप apply करेंगे तो आपकी application reject होने का बहुत चांस होता है।
जैसा की मैंने आपलोगों को पहले ही बताया है कि मैंने मात्र 10 दिन पुराने ब्लॉगर वेबसाइट में Google Adsense अप्रूवल पाया था। पर उस blog में मेरे सारे content high quality के थे और सारे contents बहुत अच्छे और एकदम नया था।
तो आप भी कोशिश कर सकते है और क्या पता आपका approve भी हो जाये।
Sufficient Contents or Posts
ऐसा कही नहीं लिखा है कि आपके blog के लिए इतने post की जरुरत है। आपको Adsense के लिए apply करने के लिए पर आपके blog में sufficient post होना जरुरी है।
अगर आप 300 words के एक post लिखते है, तो आपको कमसे कम 40-50 पोस्ट लिखना अच्छा रहेगा और अगर आपकी सारे contents 500-700 words के हैं, तो फिर आप 20 posts भी लिखेंगे तो भी काम चल जायेगा।
आप जितनी ज्यादा words की content लिखेंगे, उतनी ही approval के chances बढ़ जाते हैं। तो हमेशा अपने contents के ऊपर ध्यान दीजिये।
अगर आप 300 words के एक post लिखते है, तो आपको कमसे कम 40-50 पोस्ट लिखना अच्छा रहेगा और अगर आपकी सारे contents 500-700 words के हैं, तो फिर आप 20 posts भी लिखेंगे तो भी काम चल जायेगा।
आप जितनी ज्यादा words की content लिखेंगे, उतनी ही approval के chances बढ़ जाते हैं। तो हमेशा अपने contents के ऊपर ध्यान दीजिये।
Illegal Content नहीं लिखें
अगर आपका blog या website adult content, gambling, hacking, casino or drug abuse content से related है तो आप Adsense के बारे में भूल ही जाईये। Google ये सब contents को पसंद नहीं करता है। अगर आपके blog में इन सबसे related कुछ contents है, तो आप उन्हें remove करके apply कर सकते हैं।
Copyright Materials नहीं डालें
अगर आपको Internet से कोई text, image, video या फिर ऐसा कोई चीज़ मिलता है तो आप उसे direct अपने blog में use नहीं कर सकते। क्यूंकि वो आपका नहीं है।
अगर आप उनको credit देते हैं तो ये अलग बात है। आप कई content तो modify करके भी नहीं यूज कर सकते है। अगर आपको उसकी permission है या फिर वो चीज़ अपने खुद बनाया है, तो उसमे कोई परेशानी नहीं है।
अगर आप उनको credit देते हैं तो ये अलग बात है। आप कई content तो modify करके भी नहीं यूज कर सकते है। अगर आपको उसकी permission है या फिर वो चीज़ अपने खुद बनाया है, तो उसमे कोई परेशानी नहीं है।
Other Ad Networks का इस्तेमाल न करे
Adsense की तरह बहुत सारे advertising नेटवर्क्स है। अगर आपके blog में पहले से कोई दूसरे Ad network का ads है तो apply करने से पहले उन्हें हटा दें। इसमें आपकी approval के chances बढ़ जाते है। क्यूं की Adsense कुछ advertising networks को support नहीं करता है। अगर आपका भी उनमे से एक है तो आपका application reject भी हो सकता है।
अपने ब्लॉग का User Friendly Design रखे
आपकी blog का design user-friendly होना चाहिए। इसका मतलब वो mobile-friendly होना जरुरी है क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल का ही यूज करते है। उसके साथ साथ उसमे navigation होना चाहिए, जिसके जरिये कोई भी visitor आपकी blog को आसानी से पढ़ पाए और जिस page में चाहे जा सके।
फालतू के widgets, images नहीं यूज करे। इससे आपकी design में फर्क पड़ता है और उसके साथ साथ आपकी site की लोडिंग speed भी बढ़ जाता है, जो आपके वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं है।
फालतू के widgets, images नहीं यूज करे। इससे आपकी design में फर्क पड़ता है और उसके साथ साथ आपकी site की लोडिंग speed भी बढ़ जाता है, जो आपके वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं है।
ये सब Pages जरुर डालें
आपकी blog में ABOUT, PRIVACY POLICY, DISCLAIMER, SITEMAP, CONTACT,
आदि पेजेज जरुर डालें। कुछ ऐसे भी blogs है, जिनका ये सब ना होने के वाबजूद भी Adsense approved रहता है, पर वो luck की बात है।
अगर आप ये सब pages अपनी blog में add करेंगे तो आपकी chances और भी बढ़ जायेंगे। ऐसा भी देखा गया है के Adsense कुछ blogs को इसीलिए भी approve कर देता है के उनमे ये सब pages होते है। ये सब pages एक blog के लिए बहुत जरुरी है। जिससे आपकी visitors को आपकी blog या website के बारे में ज्यादा जानकारी मिलता है।
आदि पेजेज जरुर डालें। कुछ ऐसे भी blogs है, जिनका ये सब ना होने के वाबजूद भी Adsense approved रहता है, पर वो luck की बात है।
अगर आप ये सब pages अपनी blog में add करेंगे तो आपकी chances और भी बढ़ जायेंगे। ऐसा भी देखा गया है के Adsense कुछ blogs को इसीलिए भी approve कर देता है के उनमे ये सब pages होते है। ये सब pages एक blog के लिए बहुत जरुरी है। जिससे आपकी visitors को आपकी blog या website के बारे में ज्यादा जानकारी मिलता है।
Language Support
ऐसा नहीं है कि आपने किसी भी language का blog बनाया और Adsense उसे approve कर देगा। Adsense बस कुछ ही language support करता है और उनमे से Hindi भी एक है।
ज्यादा Image ना डालें
आपकी blog को आप images से भर कर Adsense के लिए apply करेंगे तो आपका application reject हो जायेगा। क्योकि Google एक image को read नहीं कर पाता। Google बस text को पढ़ सकता है। आपकी blog में ज्यादा से ज्यादा text होना जरुरी है. अगर आप image use करते हैं तो ये अच्छी बात है पर सारे image में ALT tag डालना मत भूलें। आप ALT tag में जो text लिखते है, Google उसे read कर पता है, और वो आपकी image को text मानता है।
Visitor नहीं खरीदें
Google real visitor पसंद है, जो के search results से आते है या फिर social networking sites से आते हैं। अपनी blog की traffic के लिए आप visitor भी खरीद सकते है, पर उसके लिए आपको Adsense को भूलना होगा। क्योंकि Adsense paid traffic को पसंद नहीं करता है। अगर आपका account approved भी है तो आपको उसे खोने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
लेकिन आप paid ट्रैफिक के लिए Google Adwords का इस्तेमाल कर सकते है।
लेकिन आप paid ट्रैफिक के लिए Google Adwords का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर रोज आपके blog में 50 visitor भी आते हैं, तो Adsense apply करने के लिए इतने भी काफी है। आपको visitor के लिए चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। क्यूंकि Adsense आपकी site की quality देखता है, visitors नहीं।
Easy Adsense Account Approval Trick
अगर आप चाहते हो के आपकी account जल्दी से approve हो जाये तो कुछ बैटन का ध्यान रखें.
- नए blog केलिए हमेसा नया नया और latest topic के ऊपर post लिखें. 500 words के 15-20 posts Adsense apply करने केलिए काफी हैं.
- About, Contact, Disclaimer or Terms & Conditions page डालना ना भूलें.
- Visitor केलिए चिंता ना करें. कितने भी visitors में आप apply कर सकते है, बस आपकी posts की quality अच्छा होना चाहिए.
- Adsense किलिये apply करने के बाद, आपकी blog को ऐसे ना छोड़ें. हर रोज कुछ ना कुछ post करते रहिये, पर दुशरो से copy ना करें.
- एक mobile-friendly design ही उसे करें.
ये सब थे Google Adsense approval trick 2018. इन सबके मदद से आप आसानी से अपना Adsense Account को Approve करा सकते है। अगर आपको Approval को लेकर किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप कमेंट कर के बता सकते है।
0 comments: